Welcome to INDIRA GANDHI COMPUTER COLLEGE SATNA

No.1 computer college in satna by google  " पढेगा भारत - तभी तो बढेगा भारत "

कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें – (How To Become A Computer Operator )
वर्तमान में Computer को लेकर काफी सारे Job Market में उपलब्‍ध हैं हर क्षेत्र में आजकल Computer का Use होता है यदि Computer operator बनना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है यहां हम बताने वाले हैं कि Computer Operator क्‍या होता है और आप कैसे Computer Operator बन सकते हैं 
सबसे पहले समझें Computer Operator का काम क्‍या होता है 

Computer Operator का मुख्‍य काम Computer को Operator करना होता है और Job के अनुसार Data Entry करना भी Computer operator का काम होता है यानी आप जिस तरह के Office में काम कर रहे हैं उस Office में Computer से सबंधित जो भी कार्य होते हैं वह सभी काम Computer operator के द्वारा ही किये जाते हैं 

 

कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर को क्‍या क्‍या आना चाहिए

· Computer Operator का सबसे महत्‍वपूर्ण कार्य Data Entry करना होता है जिस वजह से Computer Operator को Data Entry Operator भी कहा जाता है जिसके लिए आपको Microsoft Word, Microsoft Excel, Internet की Basic Knowledge होना अति आवश्‍यक है

·   अगर आप किसी ऐसे Office में Computer Operator के लिए Apply कर रहे हैं जहां पर Hindi में कार्य होता है तो आपको Hindi Typing का भी ज्ञान होना आवश्‍यक है जिससे हिन्‍दी के Letter या Data Entry करते समय कोई परेशानी न हो 

· Data Entry और Hindi Typing के अतिरिक्‍त आपको Sending Email, Receiving Email, किसी Document को Scanner द्वारा Scan करना, PDF File बनानाउसे Internet पर Upload करना, Document का Page Setup करना और Printout निकालना आना चाहिए तभी आप एक Computer operator या Data Entry Operator के रूप में ठीक प्रकार से काम कर पायेंगे

शैक्षणिक योग्‍यता और आयु सीमा (Educational Qualification and Age Limit)

आप Data Entry Operator के पद के लिए जिस विभाग में आवेदन कर रहे हैं यह उस पर निर्भर करता है कि वह न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता (Minimum educational qualification) क्‍या रखते हैं वैसे Data Entry Operator बनने के लिए न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता Intermediate होना आवश्‍यक होता है इसी प्रकार ज्‍यादातर विभागों में Data Entry Operator और Computer Operator की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार यह बदल भी सकती है 

 

कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है (How Much Is A Computer Operator's Salary)

Computer Operator की Job Private एवं Government दोनों Sectors में होती है और उन्‍हीं के अनुसार उनकी Salary भी निर्धारित की जाती है साथ ही Computer Operator की Qualification और Experience के आधार पर भी Salary निर्धारित होती है अगर आप बिल्‍कुल नये हैं तो Private Sector में आपको 8000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक Salary मिल सकती है इसके अलावा Government Sector में 10000 से 20000 रूपये तक Salary मिल सकती है

कैसे बनें कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर / डाटा एण्‍ट्री ऑपरेटर (How To Create A Computer Operator / Data Entry Operator)

Computer Operator / Data Entry Operator बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Computer Knowledge बढानी होगी आपको सीखना होगा कि Microsoft Excel में Data Entry करने के कौन कौन से तरीके हैं Microsoft Word में Letter कैसे तैयार किया जाता है इसके साथ ही आपको अपनी Hindi तथा English Typing skill को भी निखारना होगा तभी आप एक सफल Computer Operator / Data Entry Operator बन पायेंगे इसके लिए आप नीचे दिये गये Video को Complete देख कर सीख सकते हैं कि कैसे किसी Office में Word, Excel में काम किया जाता है और कैसे Data Entry की जाती है और Data Entry करने के वे कौन से जरूरी Trick और Tips हैं जो आपको आने चाहिए -

कंप्यूटर कोर्स कैसे करें (How to Do Computer Course)

Computer Course करने के कई तरीके हैं अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तब आपको ugc से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स PGDCA या DCA कंप्‍यूटर कोर्स करना होगा  

आप चाहे तो कंप्यूटर सेंटर पर जाकर किसी भी Course को कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो घर पर रहकर ही Course की तैयारी कर सकते हैं दोनों ही स्थितियों में परीक्षा पास करना होगा ! एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा लगभग सभी  Government job  एवं प्राईवेट नौकरी में मान्‍य किया जाता है

अधिक जानकारी के लिए आप निम्नलिखित नम्बर में भी संपर्क कर सकते हैं :-

Vijay sir :- 9039060180